The barricade has started once again for the Rajya Sabha elections to be held on June 19. To keep its MLAs united and to prevent cross voting, the Gujarat Congress has begun to block its MLAs. Once again, Gujarat Congress has chosen Rajasthan as the most safe place for Barbandi.
19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए एक बार फिर से बाड़ाबंदी शुरू हो गई है। अपने विधायकों को एकजुट रखने और क्रॉस वोटिंग रोकने के लिए गुजरात कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ाबंदी शुरू कर दी है। बाड़ाबंदी के लिए सबसे महफूज जगह के तौर पर एक बार फिर गुजरात कांग्रेस ने राजस्थान को चुना है।
#RajyaSabhaElection #Congress #Rajasthan